Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

टीम का जीतना महत्वपूर्ण : अफरीदी

team win is important afridi

4 जून 2012
 
हम्बानटोटा। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में अपने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तानी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इससे बेहद खुश हैं। महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 23 रनों से पराजित कर दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में सफलता हासिल की।

पाकिस्तान की ओर से अफरीदी ने 33 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाने के अलावा अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन खर्च कर दो विकेट भी झटके। अफीरीदी के इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' के मुताबिक जीत के बाद अफरीदी ने कहा, "मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। सबसे मुख्य बात यह है कि हमारी टीम जीती। इसके अलावा और क्या चाह हो सकती है?"

उल्लेखनीय है कि अफरीदी ने (नाबाद 52) शोएब मलिक (27) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े। बकौल अफरीदी, "यासिर अराफात और सोहैल तनवीर ने अच्छी गेंदबाजी की। इसके बाद मैंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाब बनाया। कोच डेव व्हाटमोर वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं।"


 

More from: Khel
31040

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020