Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'सन ऑफ सरदार' को लेकर अजय देवगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

the son of sardar over action against ajay devgan


29 अगस्त 2012

चण्डीगढ़।  अभिनेता अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को लेकर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल अखिल भारतीय सिख छात्र संघ (एआईएसएसएफ) ने फिल्म में सिखों के खराब चित्रण दावा करते हुए अकाल तख्त से अजय के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। अजय इस फिल्म के निर्माता भी हैं।


एआईएसएसएफ के अध्यक्ष करनैल सिंह ने अकाल तख्त को पत्र लिखकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए अजय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


करनैल सिंह ने मंगलवार को कहा नवम्बर में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म सिखों के खिलाफ निंदात्मक टिप्पणी की गई है।


एआईएसएसएफ ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की मांग की है।


करनैल सिंह ने कहा, "फिल्म के ट्रेलरों में सिखों के गौरव को कम करने वाले सम्वाद हैं।"


उन्होंने कहा, "फिल्म में मुख्य अभिनेता सिख पगड़ी पहनता है, लेकिन उसके सीने पर हिन्दू देवता का टैटू है। यह सिख सिद्धांतों के खिलाफ है।"


करनैल ने कि उन्होंने फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजकर विवादास्पद दृश्य हटाने की मांग की है, लेकिन अजय ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

 

More from: samanya
32521

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020