Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मेरे लिए यह खास जगह है : शारापोवा

this place is special for me sharapova

26 जून 2012

लंदन। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त रूसी महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के पहले दौर में जीत से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि यह जगह उनके लिए विशेष है। हाल में फ्रेंच ओपन का एकल खिताब जीतने वाली शारापोवा ने सोमवार को खेले गए महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से पराजित किया। शारापोवा ने इस मुकाबले को 70 मिनट में अपने नाम किया।

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जीत के बाद शारापोवा ने कहा, "जिस प्रकार मैंने आज के मुकाबले में प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत खुश हूं। विम्बलडन के सेंटर कोर्ट पर खेलने से हमेशा अच्छा महसूस करती हूं। ऐसा साल में एक बार होता है। मेरे लिए यह विशेष जगह है।"

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में 17 वर्ष की उम्र में शारापोवा ने पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। दूसरे दौर में शारापोवा का मुकाबला वर्ष 2010 की सेमीफाइनलिस्ट स्वेताना पिरोनकोवा से होगा।

वेबसाइट के मुताबिक शारापोवा ने कहा, "मुझे विश्वास है कि मैं अब भी और कुछ हासिल कर सकती हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको कितनी सफलता और असफलता मिली है। मुझे अब भी विश्वास है कि मैं बेहतर कर सकती हूं।"

 

More from: Khel
31450

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020