Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बैसाखी पर 3,000 सिख पहुंचेंगे पाकिस्तान

sikh, indian sikh, three thousend sikhs arrive in Pakistan on baisakhi
4 अप्रैल 2012
इस्लामाबाद |  बैसाखी का त्योहार मनाने के लिए करीब 3,000 भारतीय सिख पाकिस्तान में ननकाना साहिब पहुंचेंगे। ननकाना साहिब गुरुनानक की जन्मस्थली है। ऑनलाइन समाचार एजेंसी के मुताबिक सिख श्रद्धालु 10 अप्रैल को वाघा सीमा से तीन विशेष रेलगाड़ियों के जरिए पाकिस्तान पहुंचेंगे।

गुरुनानक का जन्म बैसाखी के दिन 15 अप्रैल, 1469 को ननकाना साहिब में हुआ था। ननकाना शहर पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब जिले का हिस्सा है।

गुरुद्वारा पांजा साहिब में भी तीन दिन तक बैसाखी का त्योहार मनाया जाएगा। यह गुरुद्वारा रावलपिंडी से 50 किलोमीटर दूर हसन अबदल में स्थित है और सिखों के पवित्र स्थलों में से एक है। गुरुद्वारे में एक चट्टान है और ऐसा माना जाता है कि उस पर गुरुनानक के हाथों के निशान हैं।

श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब साचा सौदा भी पहुंचेंगे, जो शेखपुरा जिले के चुहारकाना में स्थित है। इस स्थान पर गुरुनानक ने अपने पिता के दिए 20 रुपयों से सन्यासियों के एक समूह को भोजन कराया था।

अंत में सिख धर्म के अनुयायी अमीनाबाद स्थित गुरुद्वारा रोरी साहिब भी जाएंगे। जब 1951 में मुगल बादशाह बाबर की सेनाओं ने पंजाब में प्रवेश किया था तब गुरुनानक इसी शहर में मौजूद थे। उस वक्त कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनमें गुरुनानक भी शामिल थे।

गिरफ्तारी के समय गुरुनानक पत्थरों पर बैठे हुए थे और प्रार्थना में व्यस्त थे।

More from: Videsh
30294

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020