Astrology RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

जवां दिखना है, तो दिल खोलकर मुस्कराइए!

to stay young keep smiling

11 नवंबर 2011

लंदन| जवां दिखने के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते। पर हाल में हुए एक अध्ययन की यदि माने, तो जवां दिखने के लिए किसी सौंदर्य प्रसाधन या प्रक्रिया की जरूरत नहीं, बल्कि यह काम आपकी खूबसूरत मुस्कराहट बखूबी कर सकती है। समाचार पत्र 'डेली मेल' की रपट के मुताबिक एक जर्मन शोधकर्ता ने अपने अध्ययन में दावा किया है कि महज मुस्कराने मात्र से कोई अपनी असल उम्र से बरसों कम उम्र का दिख सकता है।

बर्लिन में 'मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट' के मैनुअल वोल्क्ली ने विभिन्न उम्र के 150 पुरुषों और महिलाओं को कई भाव वाले चेहरों के 1,000 से अधिक फोटोग्राफ दिखाकर उनकी उम्र परखने के लिए कहा।

मैनुअल ने निष्कर्ष में पाया कि सटीकता पर चेहरे के भावों का पर्याप्त असर रहा। तटस्थ भााव वाले चेहरों की पहचान सबसे ज्यादा सटीक रही जबकि प्रसन्न भाव वाले चेहरों वाले लोगों की आयु उनकी असल उम्र से कम समझी गई।

अध्ययन में यह भी पाया गया कि युवा की अपेक्षा उम्रदराज चेहरों की पहचान करना मुश्किल है।

'साइकोलॉजी एंड एजिंग' जर्नल में इस अध्ययन की रपट प्रकाशित हुई है।

More from: Astrology
26532

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020