Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट : भारत के सामने 478 रनों का लक्ष्य

on the ground of trent bridge england has put the target of 478 runs in front f india
1अगस्त  2011

नॉटिंघम।इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को भारत के सामने 478 रनों का लक्ष्य रखा है।

इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में 544 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत ने 67 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगभग 160 ओवर हैं।

इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन के अपने स्कोर छह विकेट पर 441 रनों से आगे खेलते हुए चौथे दिन के पहले सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर (73) के रूप में अपना सातवां विकेट गंवाया। प्रायर तीसरे दिन 64 रनों पर नाबाद थे। उनका विकेट प्रवीण कुमार को मिला।

प्रायर ने अपनी 60 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। प्रायर ने टिम ब्रेस्नन (90) के साथ सातवें विकेट के लिए 119 रन जोड़े। ब्रेस्नन तीसरे दिन 47 रनों पर नाबाद थे।

प्रायर के आउट होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड अपने साथी ब्रेस्नन के साथ जुड़े और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 13 ओवरों में 82 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।

इंग्लैंड ने इसी बीच अपने 500 रन पूरे किए लेकिन 540 रनों के कुल योग पर ब्रॉड स्थानापन्न वृद्धिमान साहा द्वारा शानदार तरीके से रन आउट कर दिए गए। ब्रॉड ने 32 गेंदों की तूफानी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

इसके बाद अगली ही गेंद पर प्रवीण ने ब्रेस्नन को भी चलता कर दिया। ब्रेस्नन ने 118 गेदों का सामना किया और 17 झन्नाटेदार चौके लगाए। ब्रेस्नन के रूप में प्रवीण ने चौथा विकेट झटका। इसके बाद इशांत शर्मा ने ग्रीम स्वान (3) को आउट करके इंग्लिश पारी को समाप्त कर दिया।

भारत की ओर प्रवीण ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि शांताकुमारन श्रीसंत और इशांत को दो-को और युवराज सिंह को एक सफलता मिली।

चार मैचों की इस श्रृंखला में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में 196 रनों से जीत दर्ज की थी।

More from: Khel
23243

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020