Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भारत, चीन को निर्यात बढ़ाएगा अमेरिका

ubited-states-will-extend export business with india and china

16 दिसंबर 2011

वाशिंगटन| अमेरिका भारत, चीन, ब्राजील तथा अन्य प्राथमिक बाजारों में निर्यात को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है, जहां उसके निर्यात में निरंतर वृद्धि की सम्भावना है।

यह अमेरिकी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई वाणिज्य मंत्रालय की शीर्ष तीन प्राथमिकताओं का हिस्सा है। सरकार ने 'निर्माण यहां और बिक्री कहीं भी' की नीति अपनाई है। इसके तहत निर्माण को उन्नत बनाते हुए अमेरिकी निर्यात में वृद्धि और अमेरिका में दुनियाभर से निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जॉन ब्रिसन ने अमेरिकी चैम्बर ऑफ कॉमर्स में कहा, "हमें इस वक्त अमेरिका में अधिक से अधिक नौकरियां सृजित करने में सहयोग करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "आने वाले महीनों में हम विदेशी वाणिज्यिक सेवा का पुनर्गठन करेंगे, ताकि भारत, चीन, ब्राजील जैसे बढ़े बाजारों में निर्यात बढ़ाया जा सके।"

उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में शुरु हुए नेशनल एक्सपोर्ट इनिशिएटिव से अमेरिकी व्यापार में वृद्धि हुई है। वर्ष 2010 में इससे निर्यात में करीब 17 फीसदी का विस्तार हुआ था, जबकि इस साल अब तक 16 प्रतिशत का विस्तार हुआ है। इससे राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अमेरिकी निर्यात 2014 तक दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

ब्रिसन ने कहा, "भारत, चीन, ब्राजील जैसे देशों में नए उद्योगों में निवेश हो रहा है। नए अवसर बाजारों में अपनी हिस्सेदारी तलाश रहे हैं। वे भी उसी समस्याग्रस्त अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं, जिसके हम हैं। लेकिन वहां गिरावट नहीं आ रही।"

More from: Videsh
27525

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020