Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

हक्कानी नेटवर्क से निपटे पाकिस्तान : अमेरिका

us ask pakistan to handle terrorist group haqqani

28 सितम्बर 2011

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान को याद दिलाया है कि दोनों देशों को आतंकवादी खतरों, खासतौर से हक्कानी नेटवर्क से निपटने के लिए मिलकर काम करना है। साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान के उस तर्क को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने कहा है कि शीत युद्ध के समय से अमेरिका का झुकाव भारत की ओर हो गया है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलेंड ने मंगलवार को एक प्रश्न के जवाब में संवाददाताओं से कहा, "मैं समझती हूं कि अमेरिका की ओर से दिए गए इन बयानों में आपको यह संकेत मिला होगा कि अमेरिका और पाकिस्तान को खतरों से निपटने के लिए मिलकर काम करना है।"

नुलेंड ने कहा, "और खासतौर से हक्कानी नेटवर्क से निपटने में हमें एकसाथ मिलकर काम करना है और उसके बाद अन्य मुद्दों की ओर बढ़ना है। इसके लिए हमें अपनी जमकर काम करने की जरूरत है और इसलिए हम इस मामले को खुद से सामने ला रहे हैं।"

अमेरिका ने हाल में काबुल में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के लिए हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा, "भारत-अमेरिका सम्बंधों के संदर्भ में जाहिर की गई चिंता के बारे में अमेरिका इसे अमेरिका-भारत या अमेरिका-पाकिस्तान के बीच का कोई गैरलाभकारी खेल नहीं मानता।"

प्रवक्ता ने कहा, "हम दोनों के साथ अच्छे व मजबूत सम्बंध चाहते हैं, और हम भारत व पाकिस्तान के बीच सम्बंधों में सुधार का भी मजबूती से समर्थन करते हैं, खासतौर से उस बातचीत का, जिसे दोनों देशों ने कश्मीर और अन्य मुद्दों पर शुरू की है।"

यह पूछने पर कि जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ, एडमिरल माइक मुलेन ने हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) की एक छद्म शाखा बताया है, नुलेंड ने कहा, "हम फिलहाल इस समस्या से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने की कोशिश पर ध्यान दे रहे हैं, और हम यह कोशिश लगातार जारी रखेंगे।"

यह पूछे जाने पर कि यदि पाकिस्तान सरकार ने आईएसआई और हक्कानी नेटवर्क के बीच सम्बंध तोड़ने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाया तो अमेरिका क्या करेगा, नुलेंड ने कहा, "जाहिर है यदि पाकिस्तान सरकार कार्रवाई न करने का विकल्प चुनती है, तो हमें आगे के कदम पर सावधानीपूर्वक विचार करना होगा।"

व्हाइट हाउस में भी प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा, "पाकिस्तान सरकार को वहां मौजूद इन सम्बंधों (आईएसआई और हक्कानी के बीच) से निपटने की आवश्यकता है।"

More from: Videsh
25427

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020