Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

वुड्स ने मरे के जुझारूपन की सराहना की

woods praised the combatively of murrary


9 जुलाई 2012

लंदन।  विश्व के चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे भले ही करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए हों, बावजूद इसके अमेरिका के स्टार गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने उनकी जुझारूपन की प्रशंसा की है। वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन चैम्पियनशिप के पुरुषों की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में रविवार को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने मरे को हराकर करियर का 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया, जबकि मरे के पास 74 वर्ष बाद ब्रिटेन को खिताब दिलाने का सुनहरा मौका था लेकिन वह उसे नहीं भुना सके।

वुड्स ने ट्वीट किया, "कड़ी टक्कर देने के लिए मैं मरे को सलाम करता हूं, लेकिन हमने यहां देखा कि फेडरर आखिर क्यों 'ऑल टाइम ग्रेट' हैं।"

मरे ने पहला सेट जीतकर मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की लेकिन अगले तीन सेटों में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और मुकाबला हार गए।

उल्लेखनीय है कि फ्रेड पेरी ने ब्रिटेन की ओर से अंतिम बार वर्ष 1936 में इस चैम्पियनशिप का एकल खिताब अपने नाम किया था।

 

More from: Khel
31730

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020