Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

संसद पर हमले की 10वीं बरसी, शहीदों को श्रद्धांजलि

10th anniversary of parliament attack

13 दिसंबर 2011

नई दिल्ली,  साल 2001 में 13 दिसम्बर को संसद पर हुए आतंकवादी हमले की मंगलवार को 10वीं बरसी है। इस मौके पर संसद भवन परिसर में आयोजित एक समारोह में हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज सहित अन्य नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

दस साल पहले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। संसद परिसर में तैनात सुरक्षा बलों ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी आतंकवादियों को मार गिराया था।

इस आतंकवादी हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, सीआरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल, संसद के दो गार्ड, संसद परिसर में काम कर रहा एक माली और एक पत्रकार शहीद हो गए थे।

बाद में दिल्ली पुलिस ने इस हमले के मुख्य आरोपी अफजल गुरु को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। अफजल गुरु की फांसी पर दया याचिक राष्ट्रपति के पास विचाराधीन है।

More from: samanya
27429

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020