Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

एंड्रॉयड कुंडली : ज्योतिषियों और ज्योतिष प्रेमियों के लिए वरदान

android kundali for astrology

27 सितंबर 2011

नयी दिल्ली। ओजस सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड ने ज्योतिषियों और ज्योतिष प्रेमियों को एक बार फिर खास तोहफा दिया है। कंपनी ने मोबाइल फोन व टेबलेट के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। वह भी पूरी तरह निशुल्क।

एस्ट्रोसेज डॉट कॉम और एस्ट्रोकैंप डॉट कॉम जैसी प्रमुख ऑनलाइन ज्योतिषीय साइटों को बतौर ब्रांड स्थापित कर चुकी ओजस सॉफ्टेक का यह सॉफ्टवेयर कई नए फीचर्स से लैस है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से मोबाइल उपयोक्ता न केवल जन्मपत्री बना सकते हैं बल्कि वे जन्मकुंडली मिलान व दैनिक राशिफल भी प्राप्त कर सकते हैं।

एंड्रॉयल कुंडली सॉफ्टवेयर के जरिए ज्योतिष प्रेमी वैदिक,कृष्णमूर्ति,लाल किताब,शोडषवर्ग,अष्टकवर्ग और विंशोत्तरी दशा जैसी सभी महत्वपूर्ण पद्दतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस सॉफ्टवेयर को बाजार में उतारते हुए कंपनी के निदेशक पुनीत पांडे ने कहा, ज्योतिष से जुड़े गुणवत्तापूर्ण सॉफ्टवेयरों के अभावा में ज्योतिषियों और ज्योतिष प्रेमियों को अभी हज़ारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, ओजस सॉफ्टेक ज्योतिष को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निशुल्क व गुणवत्ता पूर्ण सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कड़ी में एड्रायड के लिए यह नया सॉफ्टवेयर पेश किया गया है। इससे पहले हम विंडोस प्लेटफॉर्म के लिए एक सॉफ्टवेयर लॉन्च कर चुके हैं।

एंड्रॉयड कुंडली सॉफ्टवेयर को https://market.android.com/details?id=com.ojassoft.astrosage से डाउनलोड किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि ओजस सॉफ्टेक लगभग एक दशक पहले पॉमटॉप कंप्यूटर के लिए मोबाइल कुंडली जैसा सॉफ्टवेयर बना चुकी है। यह पॉमटॉप के लिए पहला ज्योतिषीय सॉफ्टवेयर था। एस्ट्रोसेजडॉटकॉम और एस्ट्रोकैंपडॉटकॉम कंपनी की दो विश्व विख्यात वेबसाइट्स हैं।

More from: samanya
25405

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020