Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ईरान असैन्य परमाणु कार्यक्रम चला सकता है : ओबामा

obama iran nuclear program, Iran can operate its civil nuclear program

7 अप्रैल 2012

वाशिंगटन  |  अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक विदेशी नेता के माध्यम से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनी को भेजे एक गुप्त संदेश में संकेत दिया है कि ईरान असैन्य परमाणु कार्यक्रम चला सकता है, बशर्ते कि वह परमाणु हथियार कभी न बनाए। यह जानकारी एक मीडिया रपट में सामने आई है।

समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, "राष्ट्रपति ओबामा ने ईरान को संकेत दिया है कि अमेरिका तेहरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम को स्वीकार कर लेगा, बशर्ते कि सर्वोच्च नेता अली खमेनी हाल में किए अपने उस सार्वजनिक दावे पर अटल बने रहें कि उनका देश कभी भी परमाणु हथियार नहीं बनाएगा।"

खमेनी ने हाल में कहा था, "ईरान ने न कभी परमाणु हथियार बनाया है और न कभी बनाएगा। ईरान परमाणु हथियार नहीं चाहता, क्योंकि यह इस्लामिक गणराज्य तार्किक रूप से, धार्मिक रूप से और सैद्धांतिक रूप से परमाणु हथियार जमा करने को भयानक पाप मानता है और इस तरह के हथियारों के प्रसार को मूर्खतापूर्ण, विनाशकारी और खतरनाक मानता है।"

अखबार ने कहा है कि खमेनी को यह मौखिक संदेश तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तईप एरडोगन के माध्यम से भेजा गया था, जिन्होंने हाल ही में ओबामा से मुलाकात की थी और बाद में वह तेहरान गए थे।

रपट में कहा गया है, "तेहरान की यात्रा से कुछ दिनों पहले एरडोगन ने ओबामा से सियोल में एक घंटे मुलाकात की थी, और उस दौरान दोनों नेताओं ने उस संदेश पर चर्चा की थी, जिसे एरडोगन को परमाणु व सीरिया सम्बंधी मुद्दे पर अयातुल्ला से कहना था।"

रपट में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान ओबामा ने एरडोगन से कहा था कि ईरान को समझना चाहिए कि किसी शांतिपूर्ण समाधान का समय तेजी से निकल रहा है, लिहाजा उसको बातचीत के लिए मौजूदा रास्ते का लाभ उठाना चाहिए।

रपट के अनुसार, लेकिन ओबामा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या ईरान को घरेलू स्तर पर यूरेनियम सम्वर्धन की अनुमति होगी या नहीं। इस तरह यह संवेदनशील मुद्दा जाहिरतौर पर ईरान और छह अन्य देशों के बीच होने वाली आगामी वार्ता के लिए बचा रहेगा।

रपट में कहा गया है कि ऐसा माना जाता है कि एरडोगन ने ईरान में खमेनी से अपनी मुलाकात के दौरान ओबामा के इस संदेश से उन्हें अवगत करा दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस व जर्मनी 13-14 अप्रैल को इस्तानबुल में ईरान के साथ उसके विवादित परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे।

More from: samanya
30377

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020