Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'इंडियाज प्राइम आईकोन'' शो में हिस्सा लेंगे ए. आर. रहमान

a r rehman will part of india prime icon

4 जनवरी 2013

नई दिल्ली।  अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार ए. आर. रहमान केजीवन के शुरुआती वर्ष आसान नहीं रहे थे। उनकी बहन ने यह भी बताया कि पिता की मौत का रहमान पर गहरा प्रभाव पड़ा था। उनकी बहन ने बताया कि महज नौ वर्ष की उम्र में रहमान ने संगीतकार पिता आर. के. शेखर की मौत के बाद जीवन बदलने वाली घटनाओं का अनुभव किया।


एक घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, "हुआ यह कि मेरे पिता बीमार पड़ गए थे और उस वक्त एक पीर साहब हुआ करते थे, जिन्होंने कहा था कि वह मेरे पिता को प्रार्थनाओं से ठीक कर देंगे। लेकिन मेरे पिता ने ऑपरेशन कराने का फैसला किया, जबकि पीर साहब ने ऐसा करने से मना किया था।"


रिहाना ने यह यादें बिग सीबीएस प्राइम शो 'इंडियाज प्राइम आईकोन' के सेट पर सांझा की। रहमान इस शो में हिस्सा ले रहे हैं।


उन्होंने कहा, "पीर साहब ने हमें यहां तक कहा था कि अगर मेरे पिता का ऑपरेशन हुआ, हो सकता है कि वह जीवित न बचें। इसके बाद भी मेरे पिता ने ऑपरेशन चुना और अंतत: उनकी मौत हो गई। इस घटना ने मेरे भाई पर गहरा प्रभाव डाला।"


रिहना ने बताया, "इसके बाद रहमान ने प्यानो बजाना शुरू कर दिया। वह वो समय था, जब रहमान को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा क्योंकि तब मेरे पिता जीवित नहीं थे।"


शो की इस कड़ी का प्रसारण शनिवार रात 9.30 बजे बिग सीबीएस प्राइम चैनल पर होगा।

 

More from: samanya
34261

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020