Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

एयर इंडिया का नुकसान 310 करोड़ से अधिक हुआ

air india losses in excess of 310 crore

 29 मई 2012
 
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रही और इसके साथ ही विमानन कम्पनी का नुकसान 310 करोड़ रुपये को पार कर गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, "टिकट रद्द करने, कर्मचारियों और अधिकतर बोइंग 777 विमानों का उपयोग नहीं होने के कारण कम्पनी को नुकसान हुआ। हमारी उम्मीद है कि दो जून से हमारा नुकसान घटकर पांच करोड़ रुपये प्रति दिन रह जाएगा।"

विमानन कम्पनी ने एक योजना के तहत एक जून से हांगकांग, ओसाका, सियोल और टोरंटो सहित सात अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए अपनी उड़ान कार्यक्रम से हटाने का फैसला किया।

विमानन कम्पनी अपनी नियमित 45 की जगह सिर्फ 38 उड़ानों का ही संचालन करेगी।

इसके अलावा फिलहाल कम्पनी ने यूरोप और अमेरिका की अपनी उड़ानों को आपस में मिला दिया और काफी कम उड़ानों का संचालन कर रही है।

विमानन कम्पनी के पायलट आठ मई से सामूहिक अवकाश पर हैं। वे पुरानी कम्पनी इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का प्रशिक्षण दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।

 

More from: Khabar
30946

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020