Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अपनी मर्यादा में रहकर बोलें अन्ना: राजनाथ सिंह

rajnath singh on anna hazare, anna should speak in his limitation-rajnath singh

27 मार्च 2012

लखनऊ |  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे के सहयोगियों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी लोगों को अपनी मर्यादा के भीतर रहना चाहिए।
 
मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि अन्ना हजारे के सहयोगी हों या किसी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाले लोग हों या मैं खुद क्यों न हूं, सभी को अपनी मार्यादा के भीतर ही रहकर कुछ बोलना चाहिए।

देश में मध्यावधि चुनाव को लेकर चल रही अटकलों के बारे में राजनाथ ने कहा, "केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सहयोगियों के भीतर जिस तरह के अंदरूनी मतभेद हैं, उसे देखते हुए मध्यावधि चुनाव से इंकार नहीं किया जा सकता है।"

सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह को रिश्वत की पेशकश के मामले में राजनाथ ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री को इस इस मामले में पहले ही ठोस कार्रवाई करनी चाहिए थी।

सेना प्रमुख ने जब रक्षा मंत्री को मामले की जानकारी पहले ही दे दी थी, तो उन्हें उसी समय ठोस कार्रवाई करनी चाहिए थी।

राजनाथ सिंह मंगलवार को अपने परिवार के साथ नवरात्र के मौके पर मां विंध्यवासिनी के मंदिर दर्शन पूजन करने आए थे।

More from: samanya
30082

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020