11 फरवरी 2014
मुंबई|
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने खूबसूरत होठों के लिए काफी चर्चा में हैं। खबरों की मानें तो अनुष्का ने अपने होठों की सर्जरी कराई है। लेकिन अनुष्का इस बात से इनकार करती हैं कि उनका बदला हुआ रूप किसी सर्जरी का परिणाम है। उनका कहना है कि अपनी आने वाली फिल्म 'बांम्बे वेलवेट' में भूमिका के लिए उन्होंने अस्थाई उपकरण का इस्तेमाल किया है।
अनुष्का के बदले हुए रूप के बारे में सरगोशियां तब शुरू हुईं, जब हाल ही में वह टॉक शो 'कॉफी विद करन' में दिखाई दीं।
फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से फिल्मी करियर शुरू करने वाली 25 वर्षीया अनुष्का ने ट्विटर पर अफवाहों को खारिज करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं कराई है।
अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा, "हाल ही में 'कॉपी विद करन' में मेरी प्रस्तुति के बारे में लोग काफी बातें कर रहे हैं। खासकर मेरे होठों को लेकर। मैं आपको यहां इस बारे में बताना चाहती हूं, क्योंकि ये कहानियां खतरनाक दिशा में जा रही हैं।"
उन्होंने लिखा, "बस कुछ समय के लिए मैं होंठ का आकार बदलने वाले उपकरण का इस्तेमाल कर रही हूं और यह मेकअप का कमाल है, जो मैंने काफी समय में सीखा है। यही कारण है कि मेरे होंठ थोड़े अलग लग रहे हैं।