Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भारतीय अमेरिकी निर्देशक की फिल्म को अवार्ड

award for indian american film director

28 अगस्त 2012

वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्म निर्देशक मनन सिंह काटोहारा की फिल्म '9 इलेवन' को वर्ष 2012 के वर्ल्ड म्यूजिक एंड इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल (डब्ल्यूएमआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म तथा काटोहारा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब दिया गया। काटोहारा को इस फिल्म के लिए कनाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उभरते सितारे का अवार्ड दिया गया था। उनकी इस फिल्म को डब्ल्यूआईएफएफ की रिकॉर्ड आठ श्रेणियों में नामांकित किया गया था।


इस अवार्ड की घोषणा शनिवार को कैपिटल हिल्टन में आयोजित समारोह में की गई थी। फिल्म आतंकवाद पर आधारित है। इसमें 11 लोगों के जीवन को दिखाया गया है जो किसी अनजाने भय के कारण एक-दूसरे से बातचीत नहीं करते और न ही एक-दूसरे को भरोसे में लेते हैं।


इससे पहले इस फिल्म को न्यूयार्क में आयोजित पीपुल्स फिल्म फेस्टिवल में भी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवार्ड मिल चुका है।


सिलिकन इंडिया ने इस फिल्म को भारतीय अमेरिकी फिल्मकारों की 10 बेहतरीन फिल्मों में शामिल किया है।


 

More from: samanya
32519

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020