Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बेटी की हत्या की साजिश में पंजाब की मंत्री को जेल

jagir kaur gets five years jail, jagir kaur news, bibi jagir kaur gets five years in jail

30 मार्च 2012

पटियाला |  पंजाब में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सरकार में शामिल एकमात्र महिला मंत्री को अप्रैल 2000 में अपनी ही बेटी की हत्या की साजिश में शामिल होने का दोषी ठहराते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने शुक्रवार को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उन्हें हालांकि हत्या के आरोप से बरी कर दिया। बादल सरकार में ग्रामीण जलापूर्ति, स्वच्छता एवं रक्षा सेवा मामलों की मंत्री जगीर कौर को सीबीआई की विशेष अदालत ने पटियाला में यह सजा सुनाई। कौर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

जगीर को भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (षड्यंत्र), धारा 313 (महिला की सहमति के बगैर जबरन उसका गर्भपात कराने), धारा 344 (गलत तरीके से 10 दिन या इससे अधिक समय तक बंधक बनाए रखने) और धारा 365 (व्यक्ति को बंधक बनाने के उद्देश्य से गुपचुप तरीके से उसका अपहरण) के तहत दोषी ठहराया गया है।

अदालत ने हालांकि कौर को धारा 302 के तहत हत्या के आरोप से बरी कर दिया। तीन अन्य आरोपियों- दलविंदर सिंह, परमजीत सिंह और निशान सिंह को भी हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया है, लेकिन उन्हें हत्या के षड्यंत्र का दोषी पाया गया है।

जगीर कौर की बेटी हरप्रीत कौर की 20 अप्रैल, 2000 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

हरप्रीत ने निचली जाति के युवक कमलजीत सिंह से गुपचुप विवाह कर लिया था, जिससे उसकी मां जगीर और परिवार के अन्य सदस्य नाराज थे।

जगीर को 14 मार्च को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।

More from: Khabar
30187

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020