Technology RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'बीपीएल चिराग' होगी कम समय में चार्ज

bpl-lamp

5 मई 2011

लखनऊ। भारत की अग्रणी रिचार्जेबल लाइटिंग सिस्टम कम्पनी बीपीएल टेक्नोविजन प्राइवेट लिमिटेड (बीटीवीएल) ने गुरुवार को लखनऊ में सबसे कम समय में चार्ज होने वाली लालटेन 'बीपीएल चिराग' को बाजार में उतारा।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बीटीवीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. विजय कुमार ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है। वहां 24 घंटे में सिर्फ छह से सात घंटे ही बिजली की आपूर्ति होती है। ऐसे में भारत के ग्रामीण लोगों के लिए एक ऐसी वैकल्पिक प्रकाश लालटेन की जरूरत थी जो बेहद कम समय में चार्ज हो सके।
 
कुमार के मुताबिक 'बीपीएल चिराग' सिर्फ चार घंटे चार्ज करने पर पांच घंटे की रोशनी देगी। जबकि इस श्रेणी की अन्य लालटेनें या लैम्प आठ से 12 घंटे तक चार्ज करने पड़ते हैं। कम्पनी के अधिकारियों के मुताबिक 'बीपीएल चिराग' लालटेन को उपभोक्ता 849 रुपये में खरीद सकेंगे और इस पर उन्हें एक साल की वारंटी मिलेगी।
 
'बीपीएल चिराग' को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार में उतारने के लिए कम्पनी के लखनऊ को चुनने पर कुमार ने कहा कि इसकी वजह उत्तर प्रदेश का देश का सबसे बड़ा बाजार होना है।
More from: Technology
20509

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020