Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

येदियुरप्पा और रिश्तेदारों के घरों पर सीबीआई के छापे

cbi raids on the home of yeddyurappa and relatives

16 मई 2012
 
बेंगलुरू। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार की सुबह सैकड़ों करोड़ रुपये के खनन घोटाले में कथित भूमिका की जांच के लिए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमारी टीम येदियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों के बेंगलुरू और शिमोगा में स्थित घरों में कुछ दस्तावेजों की तलाशी कर रही है।"

सीबीआई ने मंगलवार को येदियुरप्पा, उनके दो बेटों बी. एस. विजयेंद्र और बी. एस. राघवेंद्र, दामाद सोहन कुमार और खनन कारोबारी प्रवीण चंद्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था।

राघवेंद्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा के सदस्य हैं। वह शिमोगा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अधिकारी ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की प्रति प्राप्त होने के बाद पांचों के खिलाफ हमने मंगलवार रात को मामला दर्ज किया। अदालत ने हमारी एजेंसी को खनन गतिविधियों में भ्रष्टाचार में इनकी भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया था।"


 

More from: samanya
30747

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020