Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भूकंप से सहमी राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत कई इलाकों में जबरदस्त झटके

heavy tremor in delhi

8 सितंबर 2011

नई दिल्ली। बुधवार की देर रात करीब 11 बजे दिल्ली समेत पूरा एनसीआर भूकंप के जबरदस्त झटकों से दहल उठा। हालांकि, इन भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं आई है, लेकिन इन झटकों को पूरे राष्ट्रीय राजधानी में महसूस किया गया है।
 
राजधानी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार रात करीब 11.30 बजे भूकम्प के तीव्र झटके महसूस किए गए।
भूकम्प के झटके नोएडा, फरीदाबाद सहित मेरठ तक महसूस किए गए। लोग घबराकर घरों और भवनों से बाहर निकल आए। लोगों शुरुआत में समझ नहीं पाए लेकिन जब समझ आया तो सभी घरों से बाहर निकल आए।
 
हालांकि, अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि भूकंप का केंद्र कहां था, लेकिन इतना तय है कि यह राजधानी से अपेक्षाकृत पास था। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 से अधिक बतायी जा रही है।
 
भूकंप के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कहना है कि मेट्रो स्टेशन, वायाडक्ट्स और अंडरग्राउंड टनल का निर्माण इस तरह से किया गया है कि ये 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों को बर्दाश्त कर सकते हैं। दिल्ली जोन 4 में आती है जहां भूकंप के झटकों का खतरा बना रहता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए सिविल लाइन वर्क में इसके निर्माण के दौरान मेट्रो के पूरे ढांचे को तैयार किया गया है।
 
 
More from: samanya
24661

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020