Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बिहार में रविवार से बिजली महंगी

bihar, electricity, expensive electricity in bihar on sunday
31 मार्च 2012
पटना |  बिहार के लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। राज्य के शहरी इलाकों में एक अप्रैल से विद्युत शुल्क की दरें बढ़ जाएंगी। इसमें औसतन 12 प्रतिशत की वृद्घि की गई हैं। शुल्क वृद्घि से बिजली बोर्ड को 348 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है। राहत की बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह वृद्घि लागू नहीं होगी।

बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष यू़ एऩ पंजियार ने शनिवार को बताया कि घरेलू दरों में 10 से 20 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बिजली बोर्ड ने आयोग को मौजूदा शुल्क में 50 प्रतिशत तक की वृद्घि का प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने बताया कि कुटीर उद्योग, कृषि और अन्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को इस वृद्धि से दूर रखा गया है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत शुल्क में 25 से 75 प्रतिशत तक की वृद्घि की गई थी।

आयोग ने रेलवे की तरह बिजली में भी तत्काल योजना लागू की है। अब दोगुनी राशि देने पर निर्धारित अवधि से आधे समय में कनेक्शन देने की योजना शुरू की गई है। इसके तहत आवेदन शुल्क, कनेक्शन शुल्क एवं जमानत राशि दोगुना जमा करने पर 15 दिनों के अंदर कनेक्शन दिया जायेगा।

इधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस वृद्घि को 'नीम पर चढ़ा करेला' बताया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि अब नीतीश सरकार ने राज्य के लोगों को दोहरी महंगाई का सामना करने के लिए झोंक दिया है। उन्होंने कहा कि एक तो बिहार में बिजली समस्या विकराल है और उसपर शुल्क बढ़ाना जनता के साथ सीधा अन्याय है।

More from: Khabar
30209

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020