Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

पटना में नकली नोट छपाई गिरोह का भांडा फोड़

fake-currency-in-patna

26 अप्रैल 2011

पटना। पटना पुलिस ने मंगलवार तड़के राजधानी के दो थाना क्षेत्रों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी करके नकली नोट छापने के कारखाने का पर्दाफाश किया है।

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना क्षेत्र के न्यू पुरंदरपुर क्षेत्र में की गई छापेमारी से इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ। छापेमारी के दौरान इस धंधे के मास्टरमाइंड प्रदीप कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने छापेमारी की।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इस छापेमारी के दौरान पुलिस को एक हजार रुपये के कई जाली नोट, नोट छापने के लिए उपयोग की जाने वाली मशीन, पेपर, कम्प्यूटर आदि कई सामग्रियां बरामद की गई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह गिरोह नकली स्टाम्प पेपर भी छापता था, जिसके तार नेपाल सहित कुछ अन्य राज्यों से जुड़े हैं।

पटना पुलिस अधीक्षक (नगर) शिवदीप लांडे ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और पटना पुलिस विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।

 

More from: Khabar
20299

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020