Astrology RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

हल्का सा उच्च रक्तचाप भी दिल के लिए जोखिमभरा

high bp is dangerous

29 सितम्बर 2011

वाशिंगटन। यदि आपका रक्तचाप हल्का सा भी बढ़ा हुआ है तो आपको दिल के दौरे की शिकायत हो सकती है।

'प्रीहाईपरटेंशन' एक ऐसी अवस्था है जिसमें मरीज का रक्तचाप थोड़ा बढ़ा हुआ होता है लेकिन फिर भी उसे सामान्य माना जाता है।

कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडीसिन के एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि 'प्रीहाईपरटेंशन' की अवस्था में रहने वाले मरीजों में इस अवस्था में न रहने वाले लोगों की तुलना में दिल के दौरे का जोखिम 55 प्रतिशत ज्यादा होता है।

उच्च रक्तचाप दिल की बीमारियों और दिल के दौरे की मुख्य ज्ञात वजह है लेकिन 'प्रीहाईपरटेंशन' के खतरों के सम्बंध में कम ही जानकारी है।

दिल के दौरे की अवस्था में खून का कोई थक्का या क्षतिग्रस्त धमनी या रक्त वाहिनी खून के मस्तिष्क में प्रवाह में दिक्कत पैदा करते हैं। इसके परिणाम स्वरूप मस्तिष्क को कम ऑक्सीजन और ग्लूकोज मिलता है और वह क्षतिग्रस्त हो जाता है। इससे आपका बोलना, चलना और याददाश्त प्रभावित होता है।

अध्ययनकर्ता ब्रूस ओव्बिएगील का कहना है कि सामान्य रूप से कहा जाता है कि रक्त दाब अधिक होने से मौत का जोखिम ज्यादा होता है।

अध्ययनकर्ताओं ने 'प्रीहाईपरटेंशन' पर अमेरिका, जापान, चीन और भारत में हुए 12 अध्ययनों की समीक्षा की थी।

इन अध्ययनों में 518,000 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे। इन पर 2.7 से लेकर 32 साल तक अध्ययन किए गए। इनमें दिल के दौरे का अध्ययन किया गया।

अध्ययनों में शामिल 25 से 46 प्रतिशत प्रतिभागियों में 'प्रीहाईपरटेंशन' की स्थिति देखी गई।

अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि प्रीहाईपरटेंशन वाले मरीजों में दिल के दौरे का खतरा अन्य लोगों की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक होता है।

More from: Astrology
25471

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020