Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मैंने चिकित्सा व्यवसाय का अपमान नहीं किया : आमिर

i did not insult the medical profession

7 जून 2012

नई दिल्ली। अपने टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' के जरिए शोहरत और चर्चा बटोरने वाले फिल्म अभिनेता आमिर खान ने साफ किया है कि उन्होंने अपने धारावाहिक की एक कड़ी में चिकित्सा जगत की सच्चाई दिखाई थी और उनका मानना है कि उन्होंने इस क्षेत्र से जुड़े लोगों का अपमान नहीं किया है।

आमिर के इस कार्यक्रम में दिखाए गए कड़वे सच से नाराज होकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आमिर से माफी की मांग की थी। आईएमए 21 मेडिकल संस्थाओं की मुख्य संस्था है।

आमिर ने मुम्बई से फोन पर दिए गए इंटरव्यू में कहा, "मैं बिल्कुल भी माफी मांगने की मूड में नहीं हूं। इसका कारण यह है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है।"

कन्या भ्रूण हत्या, दहेज और बाल यौन शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रकाश डालने के बाद आमिर ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से देश के स्वास्थ्य सेवाओं में जारी अनियमितताओं को उजागर किया था।

आमिर ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से कट प्रैक्टिस, अनैतिक मेडिकल प्रैक्टिस और कई अन्य तरह की अनियमितताओं को जाहिर किया था। इनमें ऐसे लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने यह बताया कि उनका इलाज साधारण दवाओं से हो सकता था लेकिन डॉक्टरों ने मोटी कमाई के लिए उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी।

आमिर ने कहा, "इस समस्या से हर भारतीय प्रभावित है। कुछ लोग इस समस्या का कारण हैं और वे इस कार्यक्रम से खुश नहीं हैं क्योंकि उनके अलावा कई अन्य लोग ऐसे भी हैं, जो लोगों को सच्चाई और सही इलाज नहीं जानने देना चाहते।"

"मुझे तब ज्यादा हैरानी होती, जब इस मुद्दे को लेकर विवाद नहीं होता। जो लोग इस कार्यक्रम में दिखाए गए सच से आहत हैं, वे इस समस्या की जड़ में हैं।"

आमिर ने अपने कार्यक्रम में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ गवनर्स के प्रमुख के. के. तलवार को बुलाया था और उनका एकमात्र उद्देश्य इस पेशे में मौजूद खामियों को उजागर करना था।

आमिर ने कहा, "हमने कई मौकों पर यह भी दिखाया है कि किस तरह कुछ अच्छे डॉक्टर अच्छा काम करते हुए इस पेशे की ईमानदारी को बचाए हुए हैं। हमने इस बारे में डॉक्टर देवी शेट्टी और शमित शर्मा का उदाहरण भी दिया था।"

आमिर ने इस आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने अपने कार्यक्रम के माध्यम से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को आहत किया है, उनका अपमान किया है।

आमिर ने कहा, "मैंने किसी का अपमान नहीं किया। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के प्रति मेरे मन में अपार सम्मान है। इस व्यवसाय को वे ही लोग बदनाम कर रहे हैं, जो गलत तरीकों से धन कमाना चाहते हैं। इन लोगों ने अपने व्यवसाय का अपमान किया है, मैंने नहीं।"


 

More from: samanya
31110

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020