Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

स्पॉट फिक्सिंग मामले में शलभ से पूछताछ

in the case of spot fixing inquiry from shalabh

17 मई 2012
 
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में कथित स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए गठित समिति के अध्यक्ष रवि सावनी ने बुधवार को निलम्बित पांच खिलाड़ियों में से एक शलभ श्रीवास्तव से पूछताछ की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आरोपों की जांच के लिए जांच समिति गठित की है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख सावनी ने एक पांच सितारा होटल में श्रीवास्तव से मुलाकात की। जांच समिति जो 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, वह आने वाले दिनों में चार अन्य निलम्बित खिलाड़ियों से पूछताछ करेगी।

स्पॉट फिक्सिंग में कथित रूप से डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलने वाले मध्य प्रदेश के टी.पी. सुधींद्र, पुणे वॉरियर्स की ओर से खेलने वाले मध्य प्रदेश के मोहनीश मिश्रा, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले गोवा के अमित यादव, और हिमाचल प्रदेश के अभिनव बाली और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खलेने वाले उत्तर प्रदेश के शलभ शामिल हैं।

 

More from: samanya
30767

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020