Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

यात्रियों की संख्या बढ़ी, दिल्ली मेट्रो बढ़ाएगी सुविधा

increase in the number of passengers the delhi metro increase facility

21 जून 2012

नई दिल्ली । जून माह में छह बार 20 लाख के आसपास लोगों के यात्रा करने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नई लिफ्ट एवं ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) स्थापित करने पर विचार कर रही है। मई में औसतन प्रतिदिन 18 लाख और जून में 19 लाख लोगों ने मेट्रो की सवारी की।

डीएमआरसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "जून में छह दिन 20-20 लाख से अधिक लोगों ने दिल्ली मेट्रो की सवारी की। सबसे अधिक 11 जून को 2094067 लोगों ने मेट्रो की सवारी की। पुराना रिकार्ड 12 अगस्त 2011 का था जब 2083755 लोगों ने सवारी की थी।"

डीएमआरसी 200 से अधिक एएफसी द्वार विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर लगाएगी।

बयान में कहा गया, "नये एएफसी द्वार कश्मीरी गेट, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 15, दिलशाद गार्डन, लक्ष्मी नगर और अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर लगाए जाएंगे।"

इसके चावड़ी बाजार, पटेल नगर, जसौला और वैशाली मेट्रो स्टेशनों पर पांच नई लिफ्ट लगाई जाएंगी। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ से बचने के लिए प्रवेश द्वारों का निर्माण फिर से किया जाएगा।


 

More from: samanya
31357

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020