Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

लगातार महंगाई चिंता का विषय : प्रधानमंत्री

inflation-is-the-matter-of-concern-04201121

21 अप्रैल 2011

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि खाद्य पदार्थों की महंगाई दोहरे अंकों से नीचे आ गई है लेकिन अभी भी यह चिंताजनक स्तर पर है।

लोक सेवा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, "पिछले डेढ़ साल के दौरान लगातार मुद्रास्फीति की स्थिति रही है खासकर खाद्य पदार्थो के क्षेत्र में, जो चिंता का कारण है।"

देश में खाद्य पदार्थो की महंगाई दर लगातार तीन सप्ताह की गिरावट के बाद नौ अप्रैल को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 8.74 प्रतिशत हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "पिछले महीनों में यद्यपि स्थिति में कुछ सुधार हुआ है और खाद्य पदार्थो की महंगाई दर इकाई के अंकों में पहुंची है लेकिन इसका दीर्घकालिक समाधान उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि है।"

पिछले 15 महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दरों में आठ बार 25-25 आधार अंक की वृद्धि की है लेकिन महंगाई पर नियंत्रण में सरकार इच्छा के अनुरूप सफल नहीं हुई है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक मार्च में महंगाई दर 8.31 प्रतिशत रही जो रिजर्व बैंक के अनुमान आठ प्रतिशत से ज्यादा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी नीति विकास प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाए बिना महंगाई पर नियंत्रण करने की रही है।"

उन्होंने कहा, "कृषि क्षेत्र में उच्च विकास दर का लक्ष्य प्राप्त करने में लोक सेवकों की भूमिका अहम है। प्रदेश स्तर पर कृषि आयुक्त के तौर पर सबसे बेहतर अधिकारियों की नियुक्ति होनी चाहिए।"

More from: Khabar
20194

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020