Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सिर्फ अलग दिखने के लिए प्रयोग नहीं हों : किरण राव

kiran rao on her movies

2 अगस्त 2012

नई दिल्ली। फिल्मकार किरण राव कहती हैं कि पटकथा लेखक का दृष्टिकोण निर्देशक या निर्माता से हमेशा अलग होता है और उसे अपने काम की मूल भावना को बचाए रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी 'धोबी घाट' की पटकथा के लिए झगड़ा किया था। किरण ने यहां चल रहे ओसियंस सिने-फैन फिल्म महोत्सव से इतर आईएएनएस से कहा, "अक्सर जब पटकथा लेखक निर्देशक या निर्माता को अपनी पटकथा सौंप देते हैं तो उनके पास कोई विकल्प नहीं रह जाता। उन पर दबाव होता है और वे निर्देशक या निर्माता द्वारा उसमें किए जा रहे फेरबदल को निस्सहाय रूप से देखते रहते हैं। मुझे अपनी पटकथा बचाने के लिए आमिर से झगड़ा करना पड़ा लेकिन शुक्र है कि मैं जैसी चाहती थी वैसी फिल्म मैंने बनाई।"

उन्होंने कहा, "आमिर सलाह देते रहते थे कि यह जोड़ा जा सकता है या वह जोड़ा जा सकता है। मुझे अपनी पटकथा बचाने को उनसे झगड़ा करना पड़ा।"

किरण स्वीकार करती हैं कि पटकथा में बदलाव किए जाने पर वह अच्छी भी हो सकती है और खराब भी हो सकती है।


उन्होंने 'धोबी घाट' की पटकथा भी लिखी थी और उसका निर्देशन भी किया था जबकि आमिर ने फिल्म का निर्माण किया था।


किरण ने आमिर के साथ मिलकर 'पीपली लाइव' और 'देहली बेली' का निर्माण किया। उनकी अगली फिल्म 'तलाश' है।


वह कहती हैं कि सिर्फ अलग दिखने के लिए प्रयोग नहीं करने चाहिए और निर्माता का पैसा व्यर्थ नहीं करना चाहिए।


उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म निर्माण में सबसे जरूरी बात यह है कि उसे लेकर आप ईमानदार महसूस करते हों। यदि उसमें पुराने स्थापित नियम टूटते हों तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन यह तभी तक ठीक है, जब तक आप जानबूझकर ऐसा न करते हों।" उन्होंने कहा कि खुद को चुनौती देना अच्छी बात है लेकिन इसके प्रति जागरूक रहना भी जरूरी है।

 

More from: Khabar
32136

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020