Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

“बीयर पीकर परिवार का सिर झुकाया, लगाओ मुझे कोड़े”

कुआलालंपुर, 21 अगस्त

नाइटक्लब में बीयर पीने की दोषी ठहराई गई मलेशिया की एक पूर्व मॉडल ने कहा है कि उसे सरेआम कोड़े लगाए जाएं और उस समय उसके परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद रहें।

मलेशिया में सार्वजनिक स्थलों पर मदिरापान वर्जित है और कार्तिका सारी दिवी शुकार्नोर मलेशिया की पहली महिला है जिसे इस कानून के उल्लंघन का दोषी करार दिया गया है। समाचार पत्र 'हेरियन मेट्रो' के अनुसार कार्तिका को उम्मीद है कि उसे कोड़े लगाए जाते समय वहां मीडिया भी मौजूद रहेगा।

अदालत ने पिछले महीने कार्तिका को इस अपराध के लिए छह कोड़े लगाने की सजा सुनाई थी। कार्तिका ने कहा कि वह चाहती है कि उसे सरेआम कोड़े मारे जाएं ताकि शराब पीने की इच्छा रखने वाले दूसरे लोगों को सबक मिले।

32 वर्षीया मॉडल ने कहा कि वह चाहती है कि उसका परिवार उस दौरान मौजूद रहे। उसने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मीडिया को भी वहां रहने की इजाजत मिलेगी। बचपन से मिली धार्मिक सीख के बावजूद मैंने ऐसा करके अपने परिवार का सिर झुकाया है। मुझे उम्मीद है कि सजा मुझे सही रास्ते पर ले आएगी।"

अपने पति द्वारा समझाए जाने के बावजूद उसने अदालत के फैसले के खिलाफ अपील नहीं की। कार्तिका का कहना है कि उसे इस बात का कोई मलाल भी नहीं। समाचार पत्र 'द स्टार' के अनुसार कार्तिका ने कहा कि वह इस सजा के लिए दिमागी और शारीरिक रूप से तैयार है।

हालांकि उसका पति मुहम्मद अफंदीन आमिर अपनी पत्नी की सेहत को लेकर फिक्रमंद है क्योंकि उसे यह सजा रमजान के महीने में दिए जाने की संभावना है। अफंदीन ने हालांकि कहा, "मैं अदालत के निर्णय का सम्मान करता हूं।"

(IANS) 

More from: Khabar
940

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020