Technology RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

माइक्रोसॉफ्ट ने अंतरिक्ष-यात्रा परियोजना की घोषणा की

microsoft announces plan for space journey

14 दिसम्बर 2011

वाशिंगटन| कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर निर्माता कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापकों में से एक पॉल एलेन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह और उद्यमी बर्ट रूटन एक विशालकाय विमान बनाएंगे। अंतरिक्ष यानों के प्रक्षेपण के लिए इसका इस्तेमाल होगा।

इस विमान में एक विंग 380 फुट से ज्यादा बड़ा होगा। इस परियोजना को शुरू करने वाले एलेन व रूटन को साल 2016 में इस विमान से पहला अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किए जाने की उम्मीद है।

रूटन व एलेन इससे पहले स्पेसशिपवन बना चुके हैं, जो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने वाला पहला असैन्य रॉकेट था।

एलेन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मैं लम्बे समय से निजी अंतरिक्ष यान के क्षेत्र में अगला बड़ा कदम रखने का सपना देख रहा था।"

इस परियोजना को पूरा करने के लिए एलेन व रूटन ने अल्बामा के हंट्सविली में नासा के पूर्व प्रमुख इंजीनियर गैरी वेंट्ज के नेतृत्व में स्ट्रैटोलांच सिस्टम्स की स्थापना की है।

कम्पनी एक गतिशील प्रक्षेपण प्रणाली बना रही है। जिसमें तीन मुख्य हिस्से मालवाहक यान, विभिन्न चरणों वाला एक रॉकेट व एक एकीकृत प्रणाली होंगे।

यह विमान एक अंतरिक्ष कैप्सूल को लेकर जाएगा, जिसमें उसके अपने रॉकेट होंगे। इन्हें 30,000 फुट की ऊंचाई से कक्षा में प्रक्षेपित किया जा सकेगा।

कहा जा रहा है कि इस विमान के बन जाने के बाद अंतरिक्ष प्रक्षेपण कार्यो में कम लागत आएगी क्योंकि इसके बनने के बाद भूमि से अंतरिक्ष यानों के प्रक्षेपण के लिए अधिक ईंधन की आवश्यकता नहीं होगी।

विमान में छह 747 मोटर्स लगाई जाएंगी और इसका भार 500 टन से ज्यादा होगा। न्यू मेक्सिको के मोजेव एयर व स्पेस पोर्ट की स्ट्रैटोलांच विमानशालाओं में इसका निर्माण होगा।

इस विमान को उड़ान भरने व जमीन पर उतरने के लिए 3.6 किलोमीटर की हवाईपट्टी की आवश्यकता होगी।

एक वक्तव्य के मुताबिक, "स्टैटोलांच सिस्टम्स पर वाणिज्यिक व सरकारी अंतरिक्ष उपकरणों के प्रक्षेपण व अंत में मानव मिशन भेजने के लिए हवाईअड्डे जैसी सुविधाएं होंगी।"

More from: Technology
27466

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020