Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मुशर्रफ़ पर कभी नहीं चल सकता मुकदमा : गिलानी

इस्लामाबाद, 21 अगस्त

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने संसद में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अवैध तरीके से बर्खास्त किए जाने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ मामला भले ही दायर किया गया हो लेकिन उन पर मुकदमा कभी नहीं चलाया जा सकता।

गिलानी ने नेशनल एसेंबली में बुधवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने जिस समझौते के तहत पिछले वर्ष पद से इस्तीफा दिया था, उसके अनुसार उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

गिलानी ने कहा, "हमें वहीं करना चाहिए, जो किया जा सके।" इसके साथ ही गिलानी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) से आग्रह किया कि मुशर्रफ पर मुकदमा चलाने के मुद्दे पर वह राजनीति न करे।

गिलानी के कहने का मतलब साफ था कि मुशर्रफ के खिलाफ मुकदमा तभी चलाया जा सकता है, जब इस मुद्दे पर संसद में सहमति बन जाए। लेकिन इस बात का साफ संकेत है कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) जैसी धार्मिक पार्टियां इस मुद्दे पर सहमत नहीं होने वालीं।

(IANS)

 

More from: Khabar
941

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020