Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

हमारा इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं : मधुर

our intention is not humiliate to anyone madhur

7 अगस्त 2012

मुम्बई। फिल्म 'हीरोइन' में दुबई को लेकर दिए गए एक विवादास्पद बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि उनका इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था। मधुर (43) ने कहा, "हमने इस दृश्य पर रोक लगाई है, लेकिन यह रोक केवल दुबई के लिए लगाई गई है और सेंसर बोर्ड द्वारा पास हो गई है। कुछ लोगों को इससे आपत्ति थी। लेकिन हमारा इरादा किसी को नीचा दिखाना नहीं था, दुबई मेरी पसंदीदा जगहों में से है।
"

मधुर ने कहा कि वह जल्द ही इस फिल्म की पहली झलक में बदलाव पर फैसला करेंगे।


उन्होंने कहा, "मेरे खयाल से बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बनती रही हैं जिसमें दुबई को अंडरवर्ल्ड से जोड़कर दिखाया गया है। हमने दुबई में फिल्म की जो झलकियां दिखाई हैं, उसमें उस दृश्य को हटा दिया गया था। मैं फिल्म निर्माता के साथ बैठकर विचार करूंगा कि इसके लिए और क्या करने की आवश्यकता है?"


करीना कपूर और अर्जुन रामपाल अभिनीत 'हीरोइन' 21 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

 

More from: samanya
32172

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020