Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

कपास-चीनी निर्यात पर पवार ने की PM से शिकायत

sharad pawar, manhohan singh, pm, pawar complaint to pm for cotton sugar exports

13 अप्रैल 2012

नई दिल्ली |  केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कपास निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। केंद्रीय खाद्य एवं वस्त्र मंत्रालयों पर निशाना साधते हुए पवार ने प्रधानमंत्री को मंगलवार लिखे पत्र में कहा है कि दोनों मंत्रालयों की नीतियां किसान विरोधी हैं।

ज्ञात हो कि मंत्रियों के समूह ने सोमवार को मौजूदा वित्त वर्ष में एक करोड़ 30 लाख गठरी से अधिक कपास के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसके एक दिन बाद पवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।

मंत्री समूह के फैसले से वस्त्र कम्पनियों को फायदा होने का संकेत देते हुए पवार ने कहा, "कपड़ा मिलों को दी जाने वाली छूट का बोझ कपास किसानों पर नहीं डाला जाना चाहिए।"

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कपास के निर्यात की सीमा तय करने का विरोध किया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, किसान कपास पर अधिक लागत और कम मुनाफे से परेशान हैं।

पवार ने चीनी के निर्यात को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "सरकार के भीतर व्याप्त नकरात्मकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 10 लाख टन चीनी निर्यात को अनुमति देने का फैसला 26 मार्च को ही लिया गया था, लेकिन इस सम्बंध में अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

More from: Khabar
30511

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020