12 सितम्बर 2013
नई दिल्ली|
मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'कमांडो' से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली अभिनेत्री पूजा चोपड़ा मानती हैं कि स्वयं की सुरक्षा के लिए महिलाओं को आत्मरक्षा सीखनी चाहिए। 28 वर्षीया पूजा ने यह चिंता हाल में हुई घटनाओं के बाद देश में महिला सुरक्षा को लेकर लगे सवालिया निशान पर व्यक्त की है।
पूजा ने एक बयान में कहा, "हमारे देश में जो खबरें सुर्खियां बनती हैं, उनमें महज महिलाओं पर हमले, दुष्कर्म और छेड़छाड़ दिखती है। स्वयं को ऐसी क्रूरता से बचाने के लिए अगर महिलाएं आत्मरक्षा सीखें तो अपनी सुरक्षा बेहतर ढंग से कर पाएंगी।"
पूर्व मिस इंडिया पूजा एंड पिक्चर्स चैनल पर अपनी फिल्म 'कमांडो' के टेलीविजन प्रीमियर को लेकर भी उत्साहित है।
टीवी पर प्रीमियर के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, "मैं खुश हूं कि हमारी फिल्म का एंड पिक्चर्स चैनल पर प्रीमियर हो रहा है। मैं पूरी तरह, आधुनिक भारतीय मानसिकता की बात करने वाले इस चैनल के साथ हूं।"
आगे उन्होंने कहा, "महिलाओं को विशेष रूप से इस फिल्म को देखना चाहिए चूंकि यह आज के समय के लिए एक समाधान पेश करती है।"