Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

कच्चे तेल की कीमत घटने पर कटौती सम्भव : आईओसी

possible to reduce the price of oil cuts ioc

25 मई 2012   
 
नई दिल्ली।  पेट्रोल के दाम में वृद्धि के खिलाफ देश भर में हुए व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि वह कीमत में बढ़ोतरी वापस नहीं लेगा। आईओसी ने हालांकि, कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में कमी होने पर वह मूल्य वृद्धि में कटौती कर सकता है। आईओसी के अध्यक्ष आर.एस. बूटोला ने कहा कि कम्पनी पर सरकार की तरफ से किसी तरह का दबाव नहीं है और वह जून की शुरुआत में ही पेट्रोल की कीमत की समीक्षा कर सकती है।

बूटोला ने माना कि पेट्रोल के दाम में हुई वृद्धि से उपभोक्ताओं पर भारी बोझ पड़ा है। उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यदि कच्चे तेल की कीमतें नीचे आती हैं तो हम उपभोक्ताओं को राहत देंगे।"

मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा अगले सप्ताह बंद का आह्वान किए जाने के कुछ ही घंटे बाद बूटोला ने कहा, "हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

उल्लेखनीय है कि सरकार के नियंत्रण वाली तेल कम्पनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में करों को छोड़कर प्रतिलीटर 6.28 रुपये की बढ़ोतरी की। कीमत में यह बढ़ोतरी आधीरात से प्रभावी हुई।

 

More from: samanya
30876

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020