Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

यूरोजोन संकट पर ठोस कार्रवाई पर जोर देंगे प्रधानमंत्री

prime minister will focus and concerte on erozone crisis

16 जून 2012

नई दिल्ली। मेक्सिको और ब्राजील में हो रहे जी-20 और रियो प्लस 20 शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए आठ दिवसीय विदेश दौरे पर निकलने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को आर्थिक मंदी से सम्बंधित वैश्विक चिंताओं, खासतौर से यूरोजोन संकट और पर्यावरणीय क्षरण पर चर्चा की और वित्तीय संकट से बाहर आने के लिए यूरोप से ठोस कार्रवाई का आह्वान किया।

मनमोहन ने मेक्सिको के लॉस कैबोस में 18-19 जून को हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में विकास के आयामों की सर्वोच्चता सुनिश्चित कराने, तथा वैश्विक विकास को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचना में निवेश करने पर ध्यान देने की आवश्यकता पर दबाव बनाने का भी संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री ने लॉस कैबोस के लिए प्रस्थान करने से पहले जारी एक बयान में कहा, "जी-20 के नेता यूरोजोन में आर्थिक संकट और कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच एक फिर मिलेंगे। यूरोप की यह स्थिति खासतौर से चिंताजनक है, क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था में यूरोप की एक बड़ी हिस्सेदारी है और यह भारत का एक प्रमुख व्यापारिक एव निवेश साझेदार है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "वहां लगातार समस्या बने रहने से वैश्विक बाजार मंद होगा और हमारे आर्थिक विकास पर उसका विपरीत असर पड़ेगा। हम आशा करते हैं कि यूरोपीय नेता अपने सामने खड़ी वित्तीय समस्याओं के समधान के लिए ठोस कार्रवाई करेंगे।"


 

More from: samanya
31294

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020