Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रायपुर में 'लाल सलाम' भेजने वाली छात्रा गिरफ्तार

रायपुर, 20 अगस्त

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने एक महाविद्यालय की छात्रा को कुलपति को धमकी भरा एसएमएस भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। छात्रा ने एसएमएस के अंत में 'लाल सलाम' लिखा था, जिसका प्रयोग नक्सली करते हैं।

अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति लक्ष्मण चतुर्वेदी को धमकी भरा एसएमएस भेजने के आरोप में बुधवार देर रात सुरगुजा जिले से अर्चना गोस्वामी नाम की छात्रा को गिरफ्तार किया गया।

अर्चना ने चतुर्वेदी को भेजे एसएमएस में कहा था कि हाल ही में उन सभी छात्रों को उर्तीण घोषित कर दें, जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से मूल्यांकन के लिए भेजा गया था।

अपराध शाखा के साइबर सेल के अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने आईएएनएस से कहा कि बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अर्चना ने चार अगस्त को चतुर्वेदी को एसएमएस भेजा था, जिसके अंत में उन्होंने 'लाल सलाम' लिखा था।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान छात्रा ने अपराध स्वीकार कर लिया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार अर्चना बीएससी की परीक्षा में तीन बार असफल हो गई थी और उन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को फिर जांच करने के लिए आवेदन किया था।

(IANS)

More from: Khabar
926

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020