Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

राम गोपाल वर्मा को डर लगता है 'कैंडीमैन' से

ram gopal varma afraid from candyman


4 अक्टूबर 2012
 
मुम्बई।  फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा भले ही अपनी डरावनी फिल्मों से दर्शकों को डराते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनसे उन्हें भी डर लगता है। वर्ष 1992 में बनी अमेरिकी फिल्म 'कैंडीमैन' इनमें से एक है। 'कैंडीमैन' बेनार्ड रोज के निर्देशन में बनी डरावनी फिल्म है। वर्मा ने एक बयान में कहा, "मुझे याद है, जब मैं पहली बार यह फिल्म देख रहा था तो मैंने पहला भाग देखकर टीवी बंद कर दिया था। उसके बाद मैं शीशे के सामने गया और चार बार कैंडीमैन कहा। पांचवी बार मैं कहने की हिम्मत नहीं जुटा सका क्योंकि मैं डर गया था और सोच रहा था कि अगर वास्तव में कैंडीमैन आ जाए तो क्या होगा?"


उनकी आने वाली फिल्म 'भूत रिटर्न्‍स' वर्ष 2003 में आई 'भूत' का संस्करण है। फिल्म 12 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। वर्मा का कहना है कि वह भगवान की तुलना में भूतों में अधिक विश्वास रखते हैं।


उन्होंने कहा, "मैं भूतों में भगवान से थोड़ा अधिक विश्वास रखता हूं क्योंकि मैंने एक भूत का डर महसूस किया है, लेकिन जब भगवान की बात आती है, तो मुझे कुछ महसूस नहीं होता।"

 

More from: samanya
33184

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020