Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रोहित शेखर और तिवारी प्रकरण पर बन सकती है फिल्म !

rohit shekhar and tiwari matter may be a movie


27 जुलाई 2012

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता एनडी तिवारी ही रोहित शेखर के जैविक पिता हैं। कोर्ट में यह बात साबित होते ही बॉलीवुड की नज़र इस प्रकरण पर पड़ गई है। सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड के कई निर्माताओं ने तिवारी-रोहित प्रकरण से जुड़े फिल्म के नाम रजिस्ट्रेशन के लिए दिए हैं।

वैसे,सोशल मीडिया पर जिस तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है, उससे साफ दिख रहा है कि इस विषय में लोगों की जबरदस्त दिलचस्पी है।

बानगी देखिए-

मुबारक हो रोहित शेखर को पापा हुआ है।

86 साल की उम्र में तिवारी जी को पापा बनने पर बधाई।

रोहित शेखर नाराज हैं। कह रहे हैं बुड्ढा होगा तेरा बाप। मेरा तो अभी सिर्फ 86 का है।

तिवारी जी आखिरी बार बाप बन गए हैं।

सोशल मीडिया पर पटी प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि इस विषय पर लोगों की दिलचस्पी है,लिहाजा फिल्मकारों को यह विषय भा सकता है। बताया जा रहा है कि जैविक बाप, लड़ाई हक की, बाप-बेटा जैसे कई टाइटलों के लिए प्रोड्यूसर गिल्ड में आवेदन किया गया है। दरअसल, यह विवाद काफी दिनों से तूल पकड़े हुए है लिहाजा कई निर्माताओं का ध्यान इस मुद्दे पर पहले से है।

वैसे,इसमें भी कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि एक-दो दिन में कोई फिल्मकार इस विषय पर बाकायदा फिल्म का ऐलान कर दे।
 
More from: Khabar
32070

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020