Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

जितना शानदार सचिन का रिकॉर्ड उतना ही बेजोड़ उनका नया अशियाना

sachin tendulkar moves to his new house

28 सितंबर 2011

मुंबई। मुंबई में अब जब भी आलिशान आशियानों की बात होगी तो मुकेश और अनिल अंबानी के साथ सचिन तेंदुलकर के आशियाने का भी नाम आयेगा। नवरात्र के शुभ अवसर पर सचिन और उनका परिवार अपने नये बंगले में कदम रखा। सचिन ने अपना नया बंगला बाद्रा में पेरी क्रॉस रोड पर बनवाया है।

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर जितना बेजोड़ है उतना है बेजोड़ उनका ये बंगला भी है। उनके इस बंगला बेहद ही खूबसूरत इंटीरियर्स और एक्सटीरियर्स से मिलकर तैयार किया गया है। देखने में ये किसी राजमहल से कम नहीं है। मुंबई में जहां इंच इंच भर की ज़मीन के भाव आसमान छू रहे हैं, सचिन ने 8900 वर्ग फीट इलाके में अपना बंगला खड़ा किया है। इसे बनाने में सचिन को कुल 100 करोड़ का खर्च बैठा  है। देखने में तो ये बंगला तीन मंजीला लगता है लेकिन असल में ये 5 मंज़िला है। इनमें 2 मंजिलें अंडरग्राउंड है जबकि बाकि 3 इनके ऊपर बने हुए हैं। 
 
सचिन ने अपने नये बंगले में बच्चों से लेकर घर पर आने वाले गेस्ट और यहां तक कि अपने शौक को भी ध्यान में रखकर तैयार कराया है। असल में सचिन को फिल्मों का काफी शौक है, इसलिए इनके नये बंगले में एक छोटा सा थियेटर है। जब सचिन घर पर होते हैं तब घर पर मेहमानों का तांता लगा रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सचिन ने अपने बंगले में 40-50 कारों के पार्किंग की व्वस्था की है। ताकि मेहमानों को अपनी कार पार्क करने में दिक्कत न हो।
 
इससे पहले सचिन ने 2008 में दोराब विला नाम का बंगला करीब 35 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसे तुड़वाकर ये नया आशियाना तैयार किया गया है। इस घर को बनाने में वास्तुशास्त्र का पूरा ख्याल रखा गया है। बांद्रा में ही बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के भी घर हैं। इस इलाके में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और संजय दत्त जैसे तमाम सितारे रहते हैं। 

More from: samanya
25425

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020