Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स में 446 अंकों की बढ़त

मुंबई, 20 जुलाई

देश के शेयर बाजारों में साप्ताहिक कारोबार के पहले दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 446 और निफ्टी 127 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'सेंसेक्स' 446.09 अंकों (3.03 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 15,191.01 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 15,209.36 के ऊपरी और 14,854.17 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स 109.25 की बढ़त के साथ खुला।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'निफ्टी' 127.30 अंकों (2.9 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 4,502.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 4,510.30 के ऊपरी और 4,377.90 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के आरंभ में निफ्टी 2.95 की मामूली बढ़त के साथ खुला।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 129.50 अंकों (2.54 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 5,235.09 पर बंद हुआ। स्मालकैप सूचकांक 142.97 अंकों (2.52 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 5,823.87 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी आईटी, रियल्टी, तकनीकी कंपनियों और बैंकों के शेयरों में दर्ज की गई। आईटी के शेयरों में 7.26 प्रतिशत, रियल्टी के शेयरों में 4.91 प्रतिशत, तकनीकी कंपनियों के शेयर मूल्यों में 4.78 प्रतिशत और बैंकों के शेयर मूल्यों में 4.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

More from: samanya
612

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020