Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बिहार में नक्सलियों ने 2 मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त किए

two mobile tower were damged by naxalites in bihar

11 जून 2012

औरंगाबाद । बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के दो गांवों में संदिग्ध नक्सलियों ने रविवार की रात निजी कम्पनी के दो मोबाइल टावरों को क्षतिग्रस्त कर उनमें आग लगा दी।

माली थाना के प्रभारी श्रीनाथ कुमार ने सोमवार को बताया कि रात में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सशस्त्र नक्सलियों ने जयहिंद तेंदुआ और महुअरी गांवों में धावा बोलकर वहां लगे एक निजी कम्पनी के मोबाइल टावरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों मोबाइल टावर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इस घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने बिहार में अब तक 250 से ज्यादा मोबाइल टावरों को क्षतिग्रस्त किया है।

 

More from: samanya
31168

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020