Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

यथार्थवादी फिल्में करना चाहता हूं : वरुण

varun dhawan will do meaning full movie

 
30 सितम्बर 2012

मुम्बई। आगामी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन का कहना है कि वह 'देव डी' और 'शैतान' जैसी यथार्थवादी फिल्मों का हिस्सा बनाना चाहते हैं। वरुण ने कहा, "मैं यथार्थवादी और वास्तविकता से जुड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं। मुझे 'कहानी', 'देव डी' और 'शैतान' जैसी फिल्में पसंद हैं। रोमांटिक फिल्में करना भी एक तरह की कला है, लेकिन अगर मुझे मौका मिले तो मैं यथार्थवादी फिल्में करना पसंद करूंगा। मैं कुछ अलग करना चाहता हूं और वह सब नहीं करना चाहता, जो हर कोई कर रहा है।"


वरुण के पिता डेविड धवन को हास्य फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करण जौहर की रोमांटिक फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से की। इसी फिल्म से आलिया भट्ट और मॉडल सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि ज्वलंत मुद्दों को फिल्मों में प्रमुखता से उठाया जाना चाहिए।


वरुण ने कहा, "मैं यथार्थवादी फिल्में पसंद करता हैं। मुझे लगता है कि नक्सल और आतंकवाद जैसे मुद्दों को फिल्मों में उठाया जाना चाहिए।"


'स्टूडेंट ऑफ द इयर' 19 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

More from: Khabar
33129

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020