Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

विश्वारुपम का डीटीएच पर रिलीज सोचा समझा जोखिम : कमल हासन

vishrupam release on dth
 

 21 दिसम्बर 2012

नई दिल्ली। दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन अपनी फिल्म विश्वारुपम को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के कुछ घंटे बाद ही डीटीएच प्लेटफार्म पर भी रिलीज करेंगे। भारत में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। हासन इस प्रयोग से नर्वस नहीं हैं और उनका कहना है कि यह जोखिम सोच समझकर उठाया गया है।


58 वर्षीय हासन फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए आए हुए थे। उन्होंने कहा 'यह एक प्रयोग है। कुछ लोग मुझे बहादुर कह रहे हैं और कुछ लोग बेवकूफ लेकिन मैं सोच समझकर जोखिम उठा रहा हूं। मैं न तो बहादुर हूं और न ही व्यापारी, मैं तो कलाकार हूं।'


उन्होंने कहा 'बुनियादी रुप से मैं एक कलाकार हूं जिसने अपनी कला को और तराशने के लिए व्यापार का सहारा लिया है। यह प्रयोग मुझे 95 करोड़ रुपये का पड़ रहा है जिसका नतीजा मुझे जल्द ही पता चल जाएगा।'


विश्वारुपम में पूजा कुमार, राहुल बोस, आंद्रे जरमिया, और जयदीप अहलावत भी हैं। फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। हिंदी में इसका नाम विश्वरुप है जो तमिल में भी बनी है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हो रही है।


 

More from: samanya
34148

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020