Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

तुषार-एकता में ‘जंग’ की वजह बनी राधिका आप्टे है कौन?

who is radhika apte

5 अप्रैल 2011

मुंबई। तुषार कपूर का नाम इन दिनों राधिका आप्टे नामक एक बाला से जोड़ा जा रहा है। इन दोनों के संबंधों की हवा तब सार्वजनिक हो गई, जब करण जौहर के शो में एकता कपूर ने सरेआम राधिका की खिल्ली उड़ा दी। एकता कपूर ‘कॉफी विद करण’ में अपने भाई तुषार कपूर के साथ शामिल हुई थीं। लेकिन, चलिए एकता ने क्या कहा, इसे बताने से पहले आपको यह बता दें कि यह राधिका आप्टे है कौन?

राधिका आप्टे दरअसल बालाजी टेलीफिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म ‘शोर’ में काम कर रही हैं। उनके साथ तुषार भी काम कर रहे हैं। पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक राधिका वाह! लाइफ हो तो ऐसी से बॉलीवुड में पदार्पण कर चुकी हैं,लेकिन फिल्म की असफलता की वजह से उन्हें भी सुर्खियां नसीब नहीं हो पाईं। राधिका ने पुणे में काफी साल तक थिएटर किया है और वह मोहित टकालकर के ग्रुप से जुड़ी रहीं।

वैसे,राधिका का फिल्मी करियर बहुत बुरा भी नहीं रहा है। वह अंतहीन जैसी बंगाली फिल्म के अलावा रक्तचरित्र के दोनों भागों में काम कर चुकी हैं और अब शोर में दिखायी देंगी। ‘आईएम’ में भी वह काम कर चुकी है,जो जल्द ही भारत में रिलीज होगी।

खैर,अब राधिका पर एकता के कमेंट की बात। दरअसल, करण के शो में एक रैपिडफायर राउंड होता है। इस राउंड में करण ने तुषार से उनकी पसंदीदा पांच हीरोइनों के नाम बताने को कहा। तुषार ने जवाब में करीना और प्रियंका का नाम लिया। इसी बीच एकता ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा और राधिका। इस पर करण ने जानना चाहा कि यह राधिका कौन है। तब एकता ने कहा, ‘हां, बिल्कुल मेरा भी यही सवाल था। तुषार की लड़कियों के प्रति पसंद बहुत ही पकाऊ है। वह राधिका आप्टे को खूबसूरत मानता है।’

वैसे,विवाद को तूल पकड़ता देख एकता ने सफाई दी कि ऐसा कुछ नहीं है और भाई-बहन के बीच मजाक का हिस्सा थी यह बात। इस बीच, एक चर्चा यह भी है कि एकता ने राधिका को फ्री में जबरदस्त पब्लिसिटी दिलाने के लिए यह खेल खेला। उनकी फिल्म ‘शोर’ की हीरोइन राधिका को अभी तक ज्यादातर लोग पहचानते नहीं है, लेकिन इस विवाद के बाद राधिका आप्टे की भी एक पहचान तो बन ही जाएगी। ये अलग बात है कि यह पहचान उनके काम से नहीं बल्कि एकता के कमेंट से बनेगी।

 

More from: samanya
19711

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020