16 जून 2012
लंदन। प्रख्यात गायक एल्टन जॉन विश्व शांति के लिए एक अभियान के समर्थन में आयोजित सहायतार्थ संगीत समारोह में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो गए हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक 65 वर्षीय एल्टन सितम्बर में वेम्बले स्टेडियम में आयोजित होने वाले संगीत समारोह में भागीदारी करने के लिए तैयार हैं। इस समारोह के जरिए पीस वन डे संगठन के 'ग्लोबल ट्रस 2012' अभियान के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।
इसके लिए संगठन के एम्बेस्डर जूड लॉ व संस्थापक जेरेमी गिले ने एल्टन से मुलाकात की थी।
एल्टन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, "जब जेरेमी व जूड मुझसे मिलने के लिए आए तो उन्होंने मुझे पीस वन डे व ग्लोबल ट्रस 2012 अभियान के सम्बंध में बताया। मुझे इसमें शामिल होना व इसका समर्थन करना पड़ा।"