Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सीबीआई ने तलवार दम्पत्ति के खिलाफ गवाह पेश किए

cbi present the witness against the talwar couple

8 जून 2012

गाजियाबाद। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड मामले में शुक्रवार को तीन गवाह पेश किए।

इन गवाहों में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अभियंता, केंद्रीय फोरेंसिक लैब के एक वैज्ञानिक व 16-18 मई 2008 को आरुषि के घर में फिंगरप्रिंट्स की फोटो लेने वाला एक पुलिस फोटोग्राफर शामिल हैं।

अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सीबीआई की मांग पर एक पत्र दाखिल किया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि 15 मई को आरुषि व हेमराज की हत्या की रात न तो बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी थी और न ही इसे बंद किया गया था।

बचाव पक्ष के वकील ने फोटोग्राफर चुन्नी लाल का यह कहकर विरोध किया कि गवाहों की सूची में उनका नाम नहीं है।

इससे पहले अदालत ने राजेश व नुपूर तलवार पर आरुषि व हेमराज की हत्या के सबूत मिटाने का आरोप लगाया था।

राजेश तलवार पर पुलिस को अपराध के बारे में गुमराह करने का भी आरोप लगाया गया है।


 

More from: samanya
31137

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020