Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

तिवारी ही हैं रोहित शेखर के पिता : अदालत

court on n d tiwari dna test,rohit is his son

24 सितंबर 2011

दिल्ली। कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी के अपने पितृ्त्व संबंधी डीएनए टेस्ट कराने से लगातार इंकार करने पर शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। अदालत ने कहा है तिवारी को पितृत्व संबंधी मामले में डीएनए टेस्ट कराने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, लेकिन इस टेस्ट को कराने से जिस तरह से तिवारी इंकार कर रहे हैं उससे इस बात की पुष्टि होती है कि उन्हें अपना पिता बताने वाले रोहित शेखर का दावा सही है।

जस्टिस गीता मित्तल ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को बार बार अपना रक्त नमूना देने के लिए कहा गया है लेकिन उन्होंने न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया है। कोर्ट का कहना है कि तिवारी के रवैये से साफ लगता है कि वे जानबूझ कर रक्त का नमूना नहीं देना चाहते हैं। शायद उन्हें इस बात का डर है कि नमूना की जांच से ये बात साबित हो जाएगा कि उन्हें अपना जैविक पिता बताने वाले रोहित शेखर के दावे में सच्चाई है।

अदालत ने कहा कि तिवारी को पकड़कर खून के नमूने देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।

इससे पूर्व तिवारी को अपना पिता बताने के रोहित ने सौ से अधिक फोटो साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया है। रोहित की मां उज्ज्वला सिंह का कहना है कि तिवारी ही उसके पुत्र के पिता है।

More from: samanya
25322

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020