Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

लंदन ओलम्पिक : क्यूबा का ओलम्पिक दल डोप फ्री

london olympics cuba team doop free

12 जुलाई 2012

हवाना। क्यूबा की राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी ने ओलम्पिक में भाग लेने जा रहे 110 एथलीटों के दल को डोप फ्री करार दिया है। एजेंसी के निदेशक याहुमा कास्त्रो ने कहा।

"यह तथ्य इस बात की पुष्टि करता है कि हमारा देश साफ-सुथरे खेल की भावना का कितना आदर करता है। स्टेरॉयड और उस जैसी प्रदर्शन बढ़ाने वाली बाकी दवाओं की गैरमौजूदगी यह साबित करती है कि हमारे देश में खेलों को किस नजर से देखा जाता है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अखबार ग्रनमा के हवाले से बताया है कि कास्त्रो ने कहा कि पूरे क्यूबाई दल को एक या उससे ज्यादा बार डोप परीक्षण से गुजरना पड़ा है और सभी परीक्षण नकारात्मक आए हैं।

साल 2008 में बीजिग में हुए ओलंपिक खेलों में क्यूबा ने दो स्वर्ण, 11 रजत और 11 कांस्य पदक जीते थे और पदक तालिका में उसका स्थान 28वां था। इस बार क्यूबाई अधिकारियों को इससे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

 

More from: Khel
31799

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020